पश्चिमी घाट में हालात बदतर हो रहे हैं : माधव गाडगिल

By भाषा | Updated: October 19, 2021 12:48 IST2021-10-19T12:48:29+5:302021-10-19T12:48:29+5:30

Things are getting worse in Western Ghats: Madhav Gadgil | पश्चिमी घाट में हालात बदतर हो रहे हैं : माधव गाडगिल

पश्चिमी घाट में हालात बदतर हो रहे हैं : माधव गाडगिल

(टी जे बीजू)

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर प्रतिष्ठित पारिस्थतिकी विशेषज्ञ माधव गाडगिल ने कहा कि पश्चिमी घाटों में हालात बदतर हो रहे हैं और उन्होंने ‘‘जमीनी स्तर पर’’ लोगों से केरल समेत इस पर्वत श्रृंखला के इलाकों में आपदाओं को खत्म करने के लिए कदम उठाने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों पर ‘‘पर्याप्त रूप से दबाव’’ बनाने का अनुरोध किया।

गाडगिल और पश्चिमी घाट पारिस्थतिकी विशेषज्ञ समिति (डब्ल्यूजीईईपी) द्वारा तैयार रिपोर्ट केरल के मध्य जिलों कोट्टयम और इडुक्की में पश्चिमी घाट के पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में अचानक बाढ़ आने और भूस्खलनों में 24 से अधिक लोगों की मौत के बाद फिर से खबरों में है। डब्ल्यूजीईईपी की अध्यक्षता गाडगिल ने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चीजों को इस तरह की विकट स्थिति में सामने आना पड़ा है।’’

गाडगिल समिति रिपोर्ट के नाम से मशहूर इस रिपोर्ट को 2011 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को सौंपा गया था। इसमें पारिस्थितिकी रूप से कमजोर घाटों को संरक्षित करने के कदम उठाने का सुझाव दिया गया। वन्यजीव के खजाने वाले इस घाट में पूरे देश के पौधों, मछली, सांप, उभयचर, पक्षी और स्तनधारी जीवों की 30 प्रतिशत से अधिक प्रजातियां पायी जाती है।

गाडगिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आगे का रास्ता असल में उचित लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए इस रिपोर्ट को लागू करना है। पश्चिमी घाटों में रह रहे समुदायों को अपने संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों का दावा करना चाहिए।’’

उन्होंने पश्चिमी घाटों में आ रही आपदाओं के लिए पत्थर उत्खनन जैसे पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए इस सुझाव को खारिज कर दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों की रक्षा के लिए इस रिपोर्ट के क्रियान्वयन का समय खत्म हो गया है।

यह पूछने पर कि केवल केरल के पश्चिमी घाटों में ही ऐसी आपदाएं क्यों आ रही है, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कुछ गलफहमी है और गोवा तथा महाराष्ट्र जैसे राज्यों में साल दर साल ऐसी ही आपदाएं आ रही हैं।’’

हिमालयी पर्वत श्रृंखला से भी अधिक पुराने पश्चिमी घाट देश के पश्चिम तट पर केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में फैले हैं। यह पर्वत श्रृंखला 1,40,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है।

केरल में ‘प्लाचीमाडा मामले’ का जिक्र करते हुए गाडगिल ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिया कि ग्राम पंचायतों के पास मासूम लोगों की आजीविका और स्वास्थ्य की रक्षा करने का अधिकार है। ‘प्लाचीमाडा मामले’ में स्थानीय निवासियों ने पानी के अधिकारों के लिए कोका-कोला कंपनी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अत: ये अधिकार मान्य हैं, ये संवैधानिक हैं इसलिए देश, पश्चिमी घाटों के लिए इन्हें लागू किया जाना चाहिए और लोगों को उच्च स्तर पर अपने अधिकारों के लिए जोर देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Things are getting worse in Western Ghats: Madhav Gadgil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे