हमेशा श्रमिकों के बेहतर भविष्य की बात करते थे ठेंगड़ी : प्रहलाद पटेल

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:31 PM2020-11-10T23:31:11+5:302020-11-10T23:31:11+5:30

They were always talking about better future for workers: Prahlad Patel | हमेशा श्रमिकों के बेहतर भविष्य की बात करते थे ठेंगड़ी : प्रहलाद पटेल

हमेशा श्रमिकों के बेहतर भविष्य की बात करते थे ठेंगड़ी : प्रहलाद पटेल

लखनऊ, 10 नवंबर केंद्रीय पर्यटन राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को कहा कि ''राष्‍ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी हमेशा श्रमिकों के बेहतर भविष्य और कल्याण की बात करते थे और उनमें कोई भी संगठन बनाने और उसे चलाने की क्षमता थी।''

मंगलवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में श्रम कल्याण परिषद, श्रम विभाग द्वारा आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह को बतौर मुख्‍य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा ''दत्तोपंत ठेंगड़ी का जीवन कर्म एवं संघर्ष ऐसा है कि कोई भी उनकी राय पर चलकर देश एवं समाज के लिए बहुत कुछ कर सकता है।''

पटेल ने कहा, ''दत्तोपंत ठेंगड़ी ने दुनियाभर के मजदूर आंदोलनों की दिशा ही बदल दी और श्रमिकों के अधिकार एवं सेवायोजकों के कर्तव्य के बीच की खाई को पाटने का कार्य किया तथा श्रमयेव जयते की भावना को चरितार्थ किया।''

समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने ठेंगड़ी के कार्यो की सराहना की। मौर्य ने कहा कि श्रम विभाग श्रम कानूनों में संशोधन करके सदैव श्रमिकों के हितों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रयासरत हैं कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े श्रमिक तक लाभ को पहुँचाया जा सके।’’

उन्‍होंने कहा कि श्रम कल्याण परिषद, श्रम विभाग प्रारम्भ से ही दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा मजदूरों/श्रमिकों के कल्याणार्थ किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।

मौर्य ने कहा कि विभाग तीन नवीन योजनाओं का भी उनके जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के अवसर पर लोकार्पण कर रहा है जिसके माध्यम से श्रमिक तथा उनके पुत्र/पुत्रियों को लाभ प्रदान किया गया जायेगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्र गीत से किया गया। कार्यक्रम में श्रम कल्याण परिषद व श्रम विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की संकलित ‘‘स्मारिका का विमोचन‘‘ प्रहलाद सिंह पटेल ने किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: They were always talking about better future for workers: Prahlad Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे