महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री

By भाषा | Updated: September 30, 2021 00:10 IST2021-09-30T00:10:47+5:302021-09-30T00:10:47+5:30

There will be re-examination for students who could not appear in Maharashtra CET: Minister | महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री

महाराष्ट्र सीईटी में भाग नहीं ले सके छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी:मंत्री

मुंबई, 29 सितंबर मराठवाड़ा एवं राज्य के अन्य भागों में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में समान प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में हिस्सा नहीं ले पाए छात्रों के लिए अक्टूबर में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के लिए नौ और 10 अक्टूबर को दोबारा सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

मुंबई में जारी एक बयान में मंत्री ने कहा, '' बारिश के कारण सीईटी परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। अगर कोई छात्र किसी अन्य कारण से परीक्षा नहीं दे पाए तो उन्हें संबंधित सीईटी केंद्र को इसके पीछे के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए और उन्हें भी दोबारा परीक्षा देने का मौका देने पर विचार किया जाएगा।''

विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए 20 सितंबर से ये परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जो एक अक्टूबर को संपन्न होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be re-examination for students who could not appear in Maharashtra CET: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे