दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत की निष्पक्ष जांच हो : जद (यू)

By भाषा | Updated: February 25, 2021 17:27 IST2021-02-25T17:27:37+5:302021-02-25T17:27:37+5:30

There should be a fair investigation into the death of Mohan Delkar, MP of Dadra and Nagar Haveli: JD (U) | दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत की निष्पक्ष जांच हो : जद (यू)

दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत की निष्पक्ष जांच हो : जद (यू)

नयी दिल्ली, 25 फरवरी जद (यू) ने बृहस्पतिवार को दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर के कथित सुसाइड नोट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित करने के बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया। डेलकर इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे।

जद (यू) के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने मांग की कि मुंबई पुलिस को मौत की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और मृतक सांसद के परिजन को न्याय मिलना चाहिए।

त्यागी ने संवाददाताओं से कहा कि डेलकर ने अपने ‘‘सुसाइड नोट’’ में कहा है कि पुलिस अधीक्षक, संघ शासित क्षेत्र के प्रशासक और कुछ अन्य अधिकारियों के उत्पीड़न एवं असहयोगात्मक रवैये के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वहां हाल में हुए नगर पंचायत चुनाव में पार्टी ने 20 में से 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी और जद(यू) का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वहां का दौरा करने वाला था। उन्होंने कहा कि एक सहयोगी के तौर पर डेलकर ने उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

त्यागी ने कहा, ‘‘हम हवाई अड्डा जाने वाले थे तभी हमें उनकी आत्महत्या की दुखद खबर मिली।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस मुद्दे को उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be a fair investigation into the death of Mohan Delkar, MP of Dadra and Nagar Haveli: JD (U)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे