PM Modi Telangana visit: "बीआरएस और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं, बल्कि घोटालाबंधन है", PM नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

By आकाश चौरसिया | Published: March 5, 2024 12:29 PM2024-03-05T12:29:05+5:302024-03-05T13:03:03+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा तेलंगाना सरकार और बीआरएस पर हमला करता हुए कहा कि दोनों के बीच गठबंधन नहीं 'घोटालाबंधन' है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, उसके बाद से बीआरएस पार्टी के द्वारा किसी भी भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेजों की जांच नहीं करवाई है। 

There is scam with BRS and Congress alliance PM Narendra Modi's attack on opposition | PM Modi Telangana visit: "बीआरएस और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं, बल्कि घोटालाबंधन है", PM नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

फाइल फोटो

HighlightsPM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना सरकार और बीआरएस के बीच 'घोटालाबंधन'PM Modi: पीएम मोदी ने रैली में कहा कि पिछली सरकारों ने देश को लूटने का काम कियाPM Modi: पीएम ने कहा, मोदी को भी टिप मिली, लेकिन उसका इस्तेमाल गरीबों के लिए किया

PM Modi Telangana visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा तेलंगाना की कांग्रेस सरकार और बीआरएस पर हमला करता हुए कहा कि दोनों के बीच गठबंधन नहीं 'घोटालाबंधन' है। दोनों ही प्रदेश के लोगों का एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है, उसके बाद से बीआरएस पार्टी के द्वारा किसी भी भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेजों की जांच नहीं करवाई है, क्योंकि उन्हें डर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना के संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें भी टिप मिली, लेकिन उन्होंने उसका खुद इस्तेमाल न कर उसकी नीलामी की। उससे मिले लगभग 150 करोड़ रुपए से गरीबों के विकास और उनकी स्थिति में सुधार हो, उसके लिए काम किया। लेकिन इन परिवारवादी पार्टियों कालाधन छुपाने के लिए विदेशों में अपने अकाउंट खुलवाएं। 

उन्होंने आगे कहा कि मोदी का परिवार देश है और उसकी खातिर उन्होंने योजना के द्वारा गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं हैं। पीएम ने बताया कि ये परिवारवादी पार्टियों ने देश की खादानें बेंची, जमीनें बेची, आकाश बेचा, देश को बरबाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी ने देश को बचाने और बनाने के लिए, आपका भविष्य बनाने के लिए, जमीन, आकाश और पाताल ही नहीं, दिन-रात एक कर दी और वो लोग मोदी का परिवार नहीं होने की बात कर रहे हैं। वे भूल रहे हैं कि 140 करोड़ देशवासी मोदी का परिवार है। देश की हर माता, देश की हर बहन मोदी का परिवार, देश का हर नौजवान, बेटा और बेटी मोदी का परिवार है"। 

कांग्रेस और 'इंडी' गठबंधन वालों को अंदाजा नहीं है, करोड़ों लोग उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानत हैं और इसलिए आज करोड़ों परिवार एक आवाज में कह रहे हैं वो हैं 'मोदी का परिवार'। तेलंगाना के लोग कर रहे 'नेने मोदी कुटुम्बकम'।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश सबका साथ सबका विश्वास, सबका प्रयास की राह पर चल रहा है। हम हर प्रदेश का विकास चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा आप लोगों के सपने मोदी का संकल्प है, महिला, गरीब और किसानों का उद्धार हमारी सरकार की प्राथमिकता है। 'नल से जल' से 'आयुष्मान योजना' तक, सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी तक 70 वर्ष में ऐसा काम नहीं हुआ, मुद्रा योजना का लाभ देकर करोड़ों दलित बच्चों का सपना पूरा किया।

Web Title: There is scam with BRS and Congress alliance PM Narendra Modi's attack on opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे