उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्याकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं: मुरुगन

By भाषा | Updated: March 15, 2021 14:14 IST2021-03-15T14:14:13+5:302021-03-15T14:14:13+5:30

There is no resentment among party workers for selection of candidates: Murugan | उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्याकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं: मुरुगन

उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी कार्याकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं: मुरुगन

कोयंबटूर (तमिलनाडु) 15 मार्च तमिलनाडु की भाजपा इकाई के प्रमुख एल मुरुगन ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुने गए उम्मीदवारों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि उनके कार्यकर्ता अनुशासित हैं।

पी श्रवणन को मदुरै उत्तर विधानसभा सीट से टिकट देने को लेकर पार्टी में नाराजगी के सवाल पर मुरुगन ने हवाईअड्डा पर पत्रकारों से कहा कि कार्यकर्ताओं ने विचारधारा और अनुशासन का पालन करते हुए, पार्टी नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय का हमेशा समर्थन किया है।

मुरुगन ने कहा, ‘‘ पार्टी कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है और वे अनुशासित हैं। कई बार, पृष्ठभूमि, ताकत और राजनीतिक कार्य को देखकर उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

मुरुगन ने बताया कि भाजपा 17 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और तीन अन्य उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक नीत राजग का तमिलनाडु में सत्ता में आना तय है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में भाजपा के लिए प्रचार शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता यहां रैलियां करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no resentment among party workers for selection of candidates: Murugan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे