प.बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 मामले सामने आये

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:41 IST2021-05-05T21:41:49+5:302021-05-05T21:41:49+5:30

There is a sharp increase in Kovid-19 cases in West Bengal, 18,102 cases were reported. | प.बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 मामले सामने आये

प.बंगाल में कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी, 18,102 मामले सामने आये

कोलकाता, पांच मई पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 18,102 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,16,635 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन से मिली।

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 103 और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,847 हो गई।

राज्य में तीन दिन पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे।

मंगलवार से राज्य में 17,073 मरीज ठीक हुए हैं। उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,872 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 59,519 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is a sharp increase in Kovid-19 cases in West Bengal, 18,102 cases were reported.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे