केरल में संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने एवं कोविड जांच में हो रही है गिरावट: केंद्रीय दल

By भाषा | Updated: August 5, 2021 01:20 IST2021-08-05T01:20:03+5:302021-08-05T01:20:03+5:30

There is a decline in contact tracing and covid testing in Kerala: Central team | केरल में संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने एवं कोविड जांच में हो रही है गिरावट: केंद्रीय दल

केरल में संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने एवं कोविड जांच में हो रही है गिरावट: केंद्रीय दल

नयी दिल्ली, चार अगस्त केरल गए एक केंद्रीय दल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने की प्रक्रिया धीमी हो हो गयी है, घरों में पृथक-वास संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और संक्रमण का पता लगाने वाली जांच में भी कमी देखने को मिली है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग कोविड उपयुक्त आचरण को लेकर अधिक बेपरवाह होते जा रहे हैं और दल ने टीकाकरण बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डा. सुजीत सिंह, पूर्व डीडीजी पी रवींद्रन, केंद्र के सलाहकार (पीएच) डॉँ एस के जैन , एनसीडीसी की कोझिकोड शाखा के अतिरिक्त निदेशक डॉ. के रेगु, एनसीडीसी के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रणय वर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय की जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ.रुचि जैन, इस दल का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is a decline in contact tracing and covid testing in Kerala: Central team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे