कोविड-19 महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें राखी नहीं बांध पाने को लेकर वृंदावन में रहने वाली विधवा महिलाएं बहुत दुखी हैं। हालांकि उन्होंने अपने आशीर्वाद के साथ 251 राखियां भेजी हैं। सुलभ फाउण्डेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के रंगीन चित्र लगी 251 विशेष राखियां बनाकर प्रधानमंत्री के लिए सुलभ फाउण्डेशन के दिल्ली कार्यालय भेजी गई हैं, जिन्हें उनके स्नेह भरे संदेश के साथ प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राखियों के साथ ही विधवा महिलाओं ने प्रधानमंत्री को अपने हाथों से ‘वृन्दावन थीम’ पर बनाए मास्क भी भेजे हैं, जो उन्हें कोविड के दुष्प्रभाव से बचाए रखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।