भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण का पता लगाने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं और इस लगातार इसकी संख्या बढ़ाई जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को बताया कि भारत में कल (शुक्रवार) 9 लाख 28 हजार 761 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद अब तक (28 अगस्त) कोरोना वायरस के लिए कुल 4 करोड़ 4 लाख 6 हजार 409 नमूनों की जांच जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में किए गए 928761 टेस्ट में 76472 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख के पार हो गई। हालांकि राहत की बात है कि इनमें 26.48 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
हर 1 करोड़ में कितने नए मामले आए सामने
देश में 4 करोड़ टेस्ट होने के बाद 34.63 लाख मामले सामने आ चुके हैं। पहले एक करोड़ टेस्ट में 3.2 लाख पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जबकि दूसरे एक करोड़ टेस्ट में 14.4 पॉजिटिव मरीज पाए गए। हालांकि तीसरे और चौथे करोड़ टेस्ट में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ों में गिरावट देखी गई है और 8.42 लाख और 8.13 लाख पॉजिटिव मामले सामने आए।
भारत में कोविड-19 के 7.52 लाख एक्टिम मामले मौजूद
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया, "देश में पिछले 24 घंटे में 76472 नए मामले सामने आए और 1021 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश में कोविड-19 का कुल मामला 34 लाख 63 हजार 973 पहुंच गया, जिसमें से 26 लाख 48 हजार 999 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें 62 हजार 550 मौतें और 7 लाख 52 हजार 424 एक्टिव मामले भी शामिल हैं।"
भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 76.47 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 76.47 है, जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की दर 21.72 प्रतिशत मौजूद है।