बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए विधायकों पर कांग्रेस ने की कार्रवाई, पार्टी से किया निलंबित

By शिवेंद्र राय | Published: July 31, 2022 01:03 PM2022-07-31T13:03:26+5:302022-07-31T13:05:59+5:30

पंश्चिम बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल को कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। झारखंड कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने यह जानकारी मीडिया को दी।

The three MLAs who were held cash in west bengal suspended from Congress party | बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए विधायकों पर कांग्रेस ने की कार्रवाई, पार्टी से किया निलंबित

कैश के साथ पकड़े गए विधायकों को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित किया

Highlightsकैश के साथ पकड़े गए कांग्रेस विधायक हुए निलंबितप. बंगाल की हावड़ा पुलिस ने पकड़ा थाकांग्रेस ने कहा, भाजपा झारखंड सरकार गिराने की साजिश कर रही है

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। विधायकों को निलंबित करने की जानकारी झारखंडकांग्रेस के महासचिव और प्रभारी अविनाश पांडे ने दी। इस दौरान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा भी मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड सरकार को गिराने की साजिश रच रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि झारखंड के तीन विधायकों के पास से जो पैसे बरामद हुए वह भाजपा के ऑपरेशन लोटस का हिस्सा हैं। ये आरोप झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लगाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने आगे कहा कि सभी ने देखा है कि कैसे सरकारों को गिराने का केंद्र बिंदु अब असम बन गया है। 15 दिनों के ड्रामे के बादआखिरकार महाराष्ट्र सरकार गिरा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में भी सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है।

इस मामले में कांग्रेस नेता जयाराम नरेश ने ट्वीट कर के लिखा, "झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' आज की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र(E-D) की जोड़ी से करवाया।"

क्या है पूरा मामला

बीते शनिवार को झारखंड के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था। हावड़ा में उनकी कारों से भारी मात्रा में नकद रूपये बरामद किए गए। विधायकों की गाड़ी से बरामद रूपये इतने ज्यादा थे कि पुलिस को इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। इस घटना की जानकारी देते हुए हावड़ा की एसपी ग्रामीण ने बताया कि सूचना के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही थी। एक गाड़ी को रोका गया तो उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार थे। शुरुआत में विधायकों ने जांच में आना-कानी की लेकिन पुलिस ने सख्ती से जांच की तो गाड़ी से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई।

Web Title: The three MLAs who were held cash in west bengal suspended from Congress party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे