मणिपुर से ‘द टेंटेड मिरर’ को चलचित्रम फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

By भाषा | Published: August 20, 2021 05:08 PM2021-08-20T17:08:09+5:302021-08-20T17:08:09+5:30

'The Tented Mirror' from Manipur wins Best Film at Chalachitram Film Festival | मणिपुर से ‘द टेंटेड मिरर’ को चलचित्रम फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

मणिपुर से ‘द टेंटेड मिरर’ को चलचित्रम फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

मणिपुर से निर्देशक रोमी मेइतेई की 'द टेंटिड मिरर' ने यहां चलचित्रम राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के पांचवें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता है।महोत्सव के निदेशक उत्पल दत्त ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘द टेंटिड मिरर’’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए भी पुरस्कृत किया गया।सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिए द फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ऑफ इंडिया स्पेशल मेंशन अवार्ड ‘‘द टेंटिड मिरर’’ में बचपन की भावनाओं और जटिलता के उत्कृष्ट चित्रण के लिए याईखोम्बा को दिया गया।ज़ाचरी कॉफ़िन को उनकी अंग्रेज़ी फ़िल्म "डेलीवरेंस" के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। अमोघ देशपांडे ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ऑफ इंडिया स्पेशल मेंशन अवार्ड जीता। मराठी फिल्म "भेट" को ग्रैंड जूरी स्पेशल मेंशन से सम्मानित किया गया।दत्त ने कहा कि महोत्सव का पांचवां संस्करण 10 अगस्त से चलचित्रम वेबसाइट पर आनलाइन था। उन्होंने कहा यह एक और सप्ताह चलेगा।2021 संस्करण में हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, मलयालम, तमिल, असमिया और मणिपुरी फिल्में थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'The Tented Mirror' from Manipur wins Best Film at Chalachitram Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Utpal Dutt