आज जो हमदर्द बन रहे, वही किसानों की बर्बादी की वजह भी थे : सिद्धार्थ नाथ
By भाषा | Updated: February 6, 2021 21:42 IST2021-02-06T21:42:19+5:302021-02-06T21:42:19+5:30

आज जो हमदर्द बन रहे, वही किसानों की बर्बादी की वजह भी थे : सिद्धार्थ नाथ
लखनऊ, छह फरवरी उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को विपक्षी दलों पर किसानों को गुमराह करने और अपनी खोई राजनीतिक जमीन वापस पाने के लिए किसानों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
शनिवार को जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता सिंह ने कहा, ‘‘आज जो किसानों का हमदर्द बन रहे हैं, वही आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक उनकी (किसानों) बर्बादी की वजह भी थे।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सत्ता संभाली तब किसानों के हितों को प्राथमिकता दी गई।’’
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया और किसानों के हित में कई दशकों से लंबित परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई।
सिद्धार्थनाथ ने कहा कि आज किसानों को उनकी फसलों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य मिल रहा है जबकि बीजों और उर्वरकों की खरीद भी उनके लिए बहुत आसान हो गई है। उन्होंने केंद्रीय आम बजट की भी सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।