राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में पूरा सहयोग करेगी राज्य सरकार : गहलोत

By भाषा | Published: December 24, 2020 08:40 PM2020-12-24T20:40:24+5:302020-12-24T20:40:24+5:30

The state government will fully cooperate in the development of national highways in Rajasthan: Gehlot | राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में पूरा सहयोग करेगी राज्य सरकार : गहलोत

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में पूरा सहयोग करेगी राज्य सरकार : गहलोत

जयपुर, 24 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में पूरा सहयोग करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) के सहयोग से बन रहे राष्ट्रीय राजमार्गों तथा आधारभूत ढांचे के विकास से संबंधित अन्य परियोजनाओं को पूरा करने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर भूमि अधिग्रहण मुआवजा राशि के वितरण सहित अन्य बाधाओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा।

गहलोत 8500 करोड़ रुपये की लागत से 1127 किलोमीटर लंबी 18 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 11 परियोजनाओं का लोकार्पण और सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं में राजनीतिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हर कलम सिर्फ जनहित में चले हमारी सरकार इसी सोच के साथ काम कर रही है। इसी भावना से हमने बीते बीस सालों में जब-जब भी हमारी सरकार रही गांव-ढाणी और सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र तक सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार करने का काम किया।’’

गहलोत ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की परियोजनाओं को गति देने के लिए गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सड़क बुनियादी ढांचे के विकास के लिए गडकरी की सोच यह दर्शाती है कि वे किस प्रतिबद्धता से अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं।

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने केन्द्रीय सड़क निधि से राज्य में एक हजार करोड़ के नए कार्यों की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सड़क विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों को गति देने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The state government will fully cooperate in the development of national highways in Rajasthan: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे