बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम- मंदिर था, मंदिर है और वहीं भव्य रूप से बनेगा

By भाषा | Published: December 6, 2018 07:57 PM2018-12-06T19:57:48+5:302018-12-06T19:57:48+5:30

मुख्यमंत्री योगी के हनुमान जी के बारे में दिये गए बयान से उपजे विवाद पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनका बयान गलत तरीके से लिया जा रहा है, उनके कहने का आशय कुछ और था जिसे अलग-अलग ढंग से लोग व्याख्या कर रहे हैं।

The speaker said that the BJP legislator music was Mon-Mandir, the temple and there will be a grand form | बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम- मंदिर था, मंदिर है और वहीं भव्य रूप से बनेगा

बोले बीजेपी विधायक संगीत सोम- मंदिर था, मंदिर है और वहीं भव्य रूप से बनेगा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने आज कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर पहले भी मंदिर था, आज भी मंदिर है और अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले भव्य मंदिर बनेगा ।

विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से राम मंदिर बनाए जाने के नारे को बुलंद करते हुए सभी हिंदुओं को एकजुट तथा एक साथ रहने का आह्वान किया ।

संगीत सोम ने आज यहां संवाददाता सम्मेलनल को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनेगा जहां से देशवासियों की विशेष तौर से हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है ।

मुख्यमंत्री योगी के हनुमान जी के बारे में दिये गए बयान से उपजे विवाद पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनका बयान गलत तरीके से लिया जा रहा है, उनके कहने का आशय कुछ और था जिसे अलग-अलग ढंग से लोग व्याख्या कर रहे हैं। मंदिरों पर हर हिंदू भाई का अधिकार है और सभी हिंदू एक हैं। इसलिए आपस में मंदिर को लेकर कोई झगड़ा कहीं है ही नहीं। यही एकता राम मंदिर में भी दिखानी होगी।

बुलंदशहर में हुई घटना सं संबंधित सामने आ रहे वीडियो में सुमित के हाथ में पत्थर दिखने पर सवाल किया गया कि उसे सरकार मुआवजा क्यों दे रही है, इस पर संगीत ने कहा कि कुछ समय पहले सपा सरकार में नोएडा में इजलाल मामले में भी यही हुआ था। उस समय भी सरकार ने इजलाल के परिवार को मुआवजा दिया था तो अब देने में क्या हर्ज है।

Web Title: The speaker said that the BJP legislator music was Mon-Mandir, the temple and there will be a grand form

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे