फैक्टरी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने श्रमिक से विवाद होने पर हवा में गोली चलाई, गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 2, 2021 02:40 PM2021-12-02T14:40:03+5:302021-12-02T14:40:03+5:30

The security guard posted in the factory fired in the air due to a dispute with the worker, arrested | फैक्टरी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने श्रमिक से विवाद होने पर हवा में गोली चलाई, गिरफ्तार

फैक्टरी में तैनात सुरक्षा गार्ड ने श्रमिक से विवाद होने पर हवा में गोली चलाई, गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), दो दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग विहार में एक फैक्टरी में तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा वहां कार्यरत श्रमिक से विवाद होने पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा में गोली चलाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बंदूक भी जब्त कर ली है।

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उद्योग विहार स्थित एक फैक्टरी में विजय पाल सिंह बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड का काम करता है। उन्होंने बताया बीती रात को किसी बात को लेकर फैक्टरी में ही काम करने वाले एक श्रमिक से उसका विवाद हो गया। दोनों में वाद विवाद बढ़ गया कि विजय पाल सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा में गोली चला दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के इस कदम से फैक्टरी में काम करने वाले श्रमिकों में कथित भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक जब्त कर ली व आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The security guard posted in the factory fired in the air due to a dispute with the worker, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे