तेलंगाना में कोविड-19 टीके के दूसरे चरण की शुरूआत एक मार्च से होगी

By भाषा | Updated: February 28, 2021 20:04 IST2021-02-28T20:04:14+5:302021-02-28T20:04:14+5:30

The second phase of Kovid-19 vaccine will begin in Telangana from March 1. | तेलंगाना में कोविड-19 टीके के दूसरे चरण की शुरूआत एक मार्च से होगी

तेलंगाना में कोविड-19 टीके के दूसरे चरण की शुरूआत एक मार्च से होगी

हैदराबाद, 28 फरवरी तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत सोमवार से शुरू होगी और इस दौरान खास उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत में प्रदेश के 102 केंद्रों पर टीकाकरण की शुरूआत होगी, जिस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा विशेष बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद 1200 केंद्रों पर टीकाकरण किया जायेगा ।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि एक मार्च से 102 केंद्रों पर टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत होगी । उन्होंने बताया कि इनमें से 45 केंद्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जबकि 57 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बनाये गये हैं ।

उन्होंने बताया कि लोगों को टीकाकरण के लिये आनलाइन पंजीकरण कराना होगा और भीड़ से बचने के लिये एक दिन में दो सौ लोगों को टीका लगाया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second phase of Kovid-19 vaccine will begin in Telangana from March 1.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे