तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने राजग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, धान खरीद की मांग की
By भाषा | Updated: November 10, 2021 22:07 IST2021-11-10T22:07:10+5:302021-11-10T22:07:10+5:30

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने राजग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, धान खरीद की मांग की
हैदराबाद, 10 नवंबर भाजपा और केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना तेज करते हुए तेलंगाना की सत्तारूढ़ टीआरएस ने बुधवार को कहा कि राज्य के किसानों से धान खरीद पर केन्द्र की कथित मनाही पर वह अगले शुक्रवार से राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी।
टीआरएस के कार्यवाहक अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने पार्टी नेताओं से जिला कलेक्टर से अनुमति लेने के बाद धरना आयोजित करने को कहा है क्योंकि एमएलसी चुनाव के कारण आचार संहिता प्रभावी है।
धान खरीद और पेट्रोल/डीजल पर वैट कम करने को लेकर टीआरएस और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के बीच जारी जुबानी जंग के बाद टीआरएस ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
राज्य में उपजे धान की पूरी खरीद की मांग केन्द्र से कर रहे टीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने सात नवंबर को कहा था कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को संसद में उठाएगी और जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी।
इस बीच भाजपा ने राज्य में हुई धान की उपज की टीआरएस सरकार द्वारा तत्काल खरीद करने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया है।
यह रेखांकित करते हुए कि केन्द्र तेलंगाना से धान की खरीद करना चाहता है, पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह धान की खरीद नहीं करने को लेकर तेलंगाना सरकार से सवाल करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।