पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, पंचायत चुनाव को लेकर ममता सरकार पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

By रुस्तम राणा | Published: June 18, 2023 02:41 PM2023-06-18T14:41:17+5:302023-06-18T14:41:17+5:30

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 

The ruling party in West Bengal is leaving no stone unturned to create an atmosphere of terror says Congress | पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, पंचायत चुनाव को लेकर ममता सरकार पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, पंचायत चुनाव को लेकर ममता सरकार पर कांग्रेस का बड़ा आरोप

Highlightsअधीर रंजन चौधरी ने कहा, पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैकांग्रेस सांसद ने दावा किया कि बंगाल में बिना तनाव और हिंसा के पंचायत चुनाव कराना असंभव हैउन्होने कहा कि नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को डर के मारे घर से भागना पड़ा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को पंचायत चुनाव को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद ने कहा, पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल आतंक का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, बंगाल में बिना तनाव और हिंसा के पंचायत चुनाव कराना असंभव है। उन्होंने कहा कि लोग डरे हुए हैं, नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को डर के मारे घर से भागना पड़ा। 

राज्य में आगामी पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर व्यापक हिंसा में राज्य के विभिन्न हिस्सों में पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। गुरुवार को पर्चा भरने की अंतिम तिथि थी। 

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए कुल 2.31 लाख नामांकन भरे गए हैं। इसमें से 82,000 नामांकन टीएमसी द्वारा किए गए हैं। जबकि अन्य पार्टियों ने 1-1.5 लाख नामांकन भरे हैं। 

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में होगा। जबकि वोटों की गिनती 11 जुलाई की जाएगी।

 

Web Title: The ruling party in West Bengal is leaving no stone unturned to create an atmosphere of terror says Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे