भुवनेश्वर,13 मार्च राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले सप्ताह ओडिशा की दो दिन की यात्रा पर आएंगे और एनआईटी राउरकेला के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोविंद 21 मार्च को संस्थान आएंगे और उसके अगले दिन कोणार्क मंदिर जाएंगे।
एनआईटी राउरकेला में दीक्षांत समारोह सुबह दस बजे शुरू होगा और राष्ट्रपति इसमें अपना संबोधन देंगे।
राष्ट्रपति के अलावा कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के. दास के भी शामिल होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।