नेहरू जयंती पर कार्यक्रम से रास सभापति, लोस अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने सरकार की निंदा की

By भाषा | Updated: November 14, 2021 16:29 IST2021-11-14T16:29:13+5:302021-11-14T16:29:13+5:30

The opposition condemned the government for the absence of the President, Lok Sabha from the program on Nehru Jayanti. | नेहरू जयंती पर कार्यक्रम से रास सभापति, लोस अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने सरकार की निंदा की

नेहरू जयंती पर कार्यक्रम से रास सभापति, लोस अध्यक्ष की अनुपस्थिति पर विपक्ष ने सरकार की निंदा की

नयी दिल्ली, 14 नवंबर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सरकार की निंदा की।

नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शामिल हुईं।

कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने सरकार की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय कक्ष में जिन लोगों की तस्वीरें लगी हैं, उनकी जयंती मनाने से संबंधित पारंपरिक कार्यक्रम में आज असाधारण दृश्य दिखा। लोकसभा के अध्यक्ष अनुपस्थित रहे। राज्यसभा के सभापति अनुपस्थित रहे। एक भी मंत्री उपस्थित नहीं था। क्या इससे बुरा कुछ हो सकता है?’’

रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर हमला बोला।

ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अब कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगता। यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को नष्ट कर रही है।’’

इससे पहले आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था। वह सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The opposition condemned the government for the absence of the President, Lok Sabha from the program on Nehru Jayanti.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे