आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर चार हजार पर पहुंची
By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:02 IST2021-11-02T18:02:41+5:302021-11-02T18:02:41+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर चार हजार पर पहुंची
अमरावती, दो नवंबर आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर चार हजार रह गई है।
ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 354 लोग ठीक हो गए तथा पांच मरीजों की मौत हो गई।
राज्य में अब तक संक्रमण के 20,66,929 मामले सामने आ चुके हैं, कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 20,48,505 लोग ठीक हो चुके हैं और 14,382 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में अभी 4,042 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।