राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या

By भाषा | Published: October 25, 2021 05:19 PM2021-10-25T17:19:09+5:302021-10-25T17:19:09+5:30

The murder of an elderly man who protested against throwing garbage on the road in Kota, Rajasthan | राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या

राजस्थान के कोटा में सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने वाले बुजुर्ग की हत्या

कोटा (राजस्थान) 25 अक्टूबर राजस्थान के कोटा के एक गांव में अपनी दुकान के सामने सड़क पर कूड़ा फेंकने का विरोध करने पर 68 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार सुबह सांगोद थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक पद्म कुमार जैन ने रविवार को सोहनलाल माली उर्फ भूरिया से कहा कि वह उसकी दुकान के सामने कूड़ा न फेंके।

सांगोद थाने के प्रभारी राजेश सोनी के मुताबिक इसके कुछ समय बाद सोहनलाल ने पद्म कुमार की दुकान पर जाकर उस पर कुदाल से हमला कर दिया। पद्म कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत सोहनलाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The murder of an elderly man who protested against throwing garbage on the road in Kota, Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे