मेदिनीनगर, 11 अगस्त झारखंड के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक सरयू राय मेदिनीनगर के जलस्रोतों की दयनीय स्थिति और सड़कों की जर्जर स्थिति को देख कर आज यहां कहा कि स्थानीय नगर निगम ‘बेशर्म’ है ।
राय ने शहर के तालाबों एवं कोयल नदी के खस्ता हाल और विलुप्त होते जलस्रोतों पर ट्वीट कर आज कहा कि नदी के तट पर बसे मेदिनीनगर में नदी के किनारे को सीमेंट-कंक्रीट से पाट दिया गया है जिससे वह सिकुङ गयी है ।
विधायक ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ट्वीट के जरिए बताया है कि बङा तालाब में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण है और उसे अतिक्रमण मुक्त करने के सवाल पर प्रशासन खामोश है, जो चिंताजनक हालात को जाहिर कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।