मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई और बारिश का अनुमान

By भाषा | Updated: September 22, 2021 21:53 IST2021-09-22T21:53:37+5:302021-09-22T21:53:37+5:30

The Meteorological Department expressed the possibility of forming a low pressure area over the Bay of Bengal and forecast rain | मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई और बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई और बारिश का अनुमान

कोलकाता, 22 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि 24 सितंबर को उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। वहीं इस हफ्ते महानगर में हुई भारी बारिश के बाद कई निचले इलाके पानी में डूब हुए हैं।

विभाग के अधिकारी ने चेतावनी दी है कि 26-27 सितंबर को दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है और कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

विभाग ने बताया कि म्यांमा तट के ऊपर चक्रवात की स्थित बनी है जिसके उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है और यह 24 सितंबर को कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगी।

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में सोमवार को 13 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। राजधानी में 24 घंटे के दौरान 142 मिमी बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि मुकुंदपुर और रहारा में अब भी कई स्थान पानी में डूबे हैं। रहारा में मंगलवार को एक परिवार के तीन सदस्यों की जलभराव के कारण करंट लगने से मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Meteorological Department expressed the possibility of forming a low pressure area over the Bay of Bengal and forecast rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे