महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बड़े कार्यक्रमों को तीन प्रमुख योजनाओं में वर्गीकृत किया गया
By भाषा | Updated: March 8, 2021 16:17 IST2021-03-08T16:17:15+5:302021-03-08T16:17:15+5:30

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बड़े कार्यक्रमों को तीन प्रमुख योजनाओं में वर्गीकृत किया गया
नयी दिल्ली, आठ मार्च केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इसने अपने सभी बड़े कार्यक्रमों को तीन योजनाओं - ‘मिशन पोषण-2.0’, ‘मिशन वात्सल्य’ और ‘मिशन शक्ति’ - में वर्गीकृत किया है ताकि बेहतर ढंग से उनका क्रियान्वयन हो सके।
मंत्रालय ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से संबंधित नीतियों और योजनाओं को लाया गया है।
इसके मुताबिक, इसमें वन स्टॉप सेंटर, महिला पुलिस स्वयंसेवी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा कुछ अन्य योजनाओं को भी मिशन शक्ति के तहत लाया गया है तथा 2021-22 के बजट में इसके लिए 3,109 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि पूरक पोषण कार्यक्रम और पोषण अभियान को एक साथ मिलाया जा रहा है जिसे मिशन पोषण 2.0 में शामिल किया जायेगा । इस मिशन के लिए बजट में 20,105 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उसके अनुसार, मिशन वात्सल्य के दायरे में बाल संरक्षण और बाल कल्याण से जुड़ी सेवाओं को लाया गया है और इसके लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।