लाइव न्यूज़ :

The Kerala Story Ban: ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी हैं; 'द केरल स्टोरी' के प्रतिबंध पर बोलीं भाजपा सांसद- वह बंगालियों को नहीं जानती...

By अनिल शर्मा | Updated: May 9, 2023 08:31 IST

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बनर्जी ने सोमवार को विवादास्पद फिल्म 'द केरला स्टोरी' के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि जो भी थिएटर इस फिल्म को दिखाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं। भाजपा सांसद ने कहा- फिल्म द केरल स्टोरी आईएसआईएस पर आधारित है और कुछ नहीं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाए जाने के फैसले को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी गलती की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए लॉकेट जटर्जी ने कहा कि वह बंगालियों को नहीं जानती... अगर वह द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगा रही हैं, तो ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी हिंदू विरोधी, भारत विरोधी और महिला विरोधी हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि फिल्म आईएसआईएस पर आधारित है और कुछ नहीं। इसका मतलब है कि वह कुछ छिपाने के लिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही हैं।

गौरतलब है कि धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने और इस्लामिक स्टेट द्वारा भर्ती की गई महिलाओं की दुर्दशा को दर्शाने का दावा करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर सोमवार पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। एक अधिकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया ताकि 'घृणा और हिंसा की किसी भी घटना' से बचा जा सके।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने द केरल स्टोरी को बंगाल में प्रतिबंध किए जाने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह समझ से परे है कि क्यों तृणमूल कांग्रेस नेता की सहानुभूति केरल की निर्दोष लड़कियों के बजाय आतंकवादी संगठनों के प्रति है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यहां के सिनेमाघर में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि फिल्म ने धर्मांतरण के भयावह गठजोड़ को उजागर किया है। उन्होंने  कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने फिल्म पर रोक लगाकर पश्चिम बंगाल की बहन-बेटियों के साथ अन्याय किया है। उन्हें बताना चाहिए कि वह आतंकवादी विचारधारा के साथ हैं या उसके खिलाफ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो इस फिल्म को एजेंडा- प्रोगगेंडा मानते हैं, ऐसे आतंकवाद के हिमायतियों को मैं बताना चाहता हूं कि आज देश का बच्चा-बच्चा केरल की कहानी को जान गया है जिसे वे छिपा रहे थे।’’

अमित मालवीय ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों का वास्तविक विवरण देती है जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और जिन्हें आतंकवादी संगठन आईएस के चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धमकी को एक नहीं बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों, वी एस अच्युतानंदन और कांग्रेस के ओमन चांडी ने स्वीकार किया है। मालवीय ने कहा, "ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान से ज्यादा आईएस से जुड़े हुए हैं? शर्म आती है उनकी पिछड़ी राजनीति पर।"

टॅग्स :द केरल स्टोरीBJPअनुराग ठाकुरपश्चिम बंगालWest Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत