The Kashmir Files: फिल्म से इकट्ठा हुआ पैसा पीएम फंड में न जाए, यह पैसा कश्मीरी पंडितों पर खर्च हो, बोले अखिलेश यादव- इसके लिए कमिटी बने

By अनिल शर्मा | Published: March 22, 2022 03:49 PM2022-03-22T15:49:30+5:302022-03-22T16:01:42+5:30

अखिलेश यादव ने द कश्मीरी फाइल्स को लेकर कहा कि इससे इकट्ठा हुआ पैसा कश्मीरी पंडितों के सेटलमेंट पर खर्च किया जाए। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि "अगर टैक्स...से 100-200 करोड़ रुपए इकट्ठा हुआ है तो सरकार भी पैसा लगाए। कम-से-कम प्रधानमंत्री फंड में यह पैसा न जाए।

The Kashmir Files Akhilesh Yadav said money earning from film should not go to PM fund spent on Kashmiri Pandits | The Kashmir Files: फिल्म से इकट्ठा हुआ पैसा पीएम फंड में न जाए, यह पैसा कश्मीरी पंडितों पर खर्च हो, बोले अखिलेश यादव- इसके लिए कमिटी बने

The Kashmir Files: फिल्म से इकट्ठा हुआ पैसा पीएम फंड में न जाए, यह पैसा कश्मीरी पंडितों पर खर्च हो, बोले अखिलेश यादव- इसके लिए कमिटी बने

Highlightsअखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स से हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के लिए खर्च करने की बात कही है सपा प्रमुख ने कहा कि फिल्म से 100-200 करोड़ रुपए इकट्ठा हुआ हैं तो सरकार भी पैसा लगाए और इसे कश्मीरी पंडितों के लिए खर्च करे

नई दिल्लीः  कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म द कश्मीर पंडित को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि फिल्म से इकट्ठा हुआ पैसा कश्मीरी पंडितों के लिए खर्च हो। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि कम से कम यह पैसा पीएम फंड में नहीं जाना चाहिए कि उसका पता ही न चले।

अखिलेश यादव ने कहा,  इससे इकट्ठा हुआ पैसा कश्मीरी पंडितों के सेटलमेंट पर खर्च किया जाए। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि "अगर टैक्स...से 100-200 करोड़ रुपए इकट्ठा हुआ है तो सरकार भी पैसा लगाए। कम-से-कम प्रधानमंत्री फंड में यह पैसा न जाए, जिसका पता ही न चले।" इस दौरान अखिलेश यादव ने कमिटी गठित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, कश्मीरी पंडितों की एक कमिटी बने और वे तय करे पैसा कैसे खर्च होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के अधिकारी नियाज खान ने अपने एक ट्वीट में  फिल्म से हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए दान करने की सलाह दी थी। इस पर काफी विवाद हुआ था। 

नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था "शानदार, 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई ₹150 करोड़ पहुंच चुकी है। फिल्म की पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की पढ़ाई और कश्मीर में उनके लिए घर बनवाने के लिए लगा देनी चाहिए। लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दें।" 

Web Title: The Kashmir Files Akhilesh Yadav said money earning from film should not go to PM fund spent on Kashmiri Pandits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे