बेटी पर बुरी नजर रखने वाले पति की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

By भाषा | Updated: January 3, 2021 20:58 IST2021-01-03T20:58:47+5:302021-01-03T20:58:47+5:30

The husband who kept a bad eye on the daughter was beaten to death with the baton | बेटी पर बुरी नजर रखने वाले पति की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

बेटी पर बुरी नजर रखने वाले पति की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

कौशाम्बी (उप्र), तीन जनवरी कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपनी बेटी पर बुरी नजर रखने वाले अपने पति की डंडे से पीट—पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी सुरेश (40) को उसकी पत्नी सुनीता ने डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका पति शराब का आदी था। वह अपनी वयस्क हो रही बेटी पर बुरी नजर रखता था। इसी बात को लेकर आए दिन उसका सुनीता से झगड़ा होता था। आज शाम उसकी हरकतों से आजिज होकर सुनीता ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे सुरेश की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The husband who kept a bad eye on the daughter was beaten to death with the baton

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे