हरित अधिकरण ने दिल्ली के मुख्य सचिव से उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में उद्योगों से होने वाले प्रदूषण पर ध्यान देने को कहा

By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:45 IST2021-03-04T20:45:06+5:302021-03-04T20:45:06+5:30

The Green Tribunal asked the Chief Secretary of Delhi to pay attention to the pollution caused by industries in North-West Delhi. | हरित अधिकरण ने दिल्ली के मुख्य सचिव से उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में उद्योगों से होने वाले प्रदूषण पर ध्यान देने को कहा

हरित अधिकरण ने दिल्ली के मुख्य सचिव से उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली में उद्योगों से होने वाले प्रदूषण पर ध्यान देने को कहा

नयी दिल्ली, चार मार्च राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली के मुख्य सचिव को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के लिबासपुर गांव में औद्योगिक इकाइयों के कारण प्रदूषण होने का आरोप लगाने वाली याचिका पर ध्यान देने को कहा है।

अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के.गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध औद्योगिक गतिविधियों द्वारा होने वाले प्रदूषण के संबंध में आदेश का पालन सुनिश्चित करना और लगातार निगरानी करना मुख्य सचिव की जिम्मेदारी है।

अधिकरण ने कहा कि कानून के तहत पर्यावरणीय नियमों के आगे के अनुपाल की जिम्मेदारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों की है।

हरित अधिकरण एनजीओ सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की ओर से उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के लिबासपुर गांव में औद्योगिक इकाइयों द्वारा पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था।

आवेदन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयां जोखिम भरी, खतरनाक और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियां चला रही हैं जिससे आसपास के निवासियों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Green Tribunal asked the Chief Secretary of Delhi to pay attention to the pollution caused by industries in North-West Delhi.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे