युवती ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या की

By भाषा | Updated: May 16, 2021 21:49 IST2021-05-16T21:49:44+5:302021-05-16T21:49:44+5:30

The girl committed suicide with her lover | युवती ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या की

युवती ने अपने प्रेमी के साथ आत्महत्या की

जालना, 16 मई महाराष्ट्र के जालना जिले में 19 वर्षीय एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवती का विवाह रविवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ होने वाला था।

पुलिस ने बताया कि घटना भोकरदान तहसील के मालखेड़ा गांव की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक युवती का विवाह रविवार को किसी अन्य पुरुष के साथ होने वाला था। हालांकि, शनिवार रात वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जो उसका रिश्तेदार था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मालखेड़ा में उसके प्रेमी के घर गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर छत से फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह रिश्तेदारों को उनके शव मिले।’’

सूत्रों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

भोकरदान थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The girl committed suicide with her lover

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे