हरियाणा में जल्द पहुंचेगी पहले ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने की 10 दिन में 510 टन ऑक्सीजन की ढुलाई

By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:19 IST2021-04-28T19:19:16+5:302021-04-28T19:19:16+5:30

The first Oxygen Express to reach Haryana soon; Railways to carry 510 tons of oxygen in 10 days | हरियाणा में जल्द पहुंचेगी पहले ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने की 10 दिन में 510 टन ऑक्सीजन की ढुलाई

हरियाणा में जल्द पहुंचेगी पहले ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेलवे ने की 10 दिन में 510 टन ऑक्सीजन की ढुलाई

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल रेलवे ने कहा है कि हरियाणा को अगले कुछ दिनों में उसकी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस मिल जाएगी। फरीदाबाद से पांच टैंकर ऑक्सीजन लेने ओडिशा के राउरकेला रवाना हुए हैं।

रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस 19 अप्रैल से कुल 510 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कर चुकी है।

रेलवे ने कहा, “हरियाणा सरकार ने भी रेलवे से ऑक्सीजन के लिये अनुरोध किया था। फिलहाल फरीदाबाद में टैंकरों को लोड जा रहा है जिन्हें भरने के लिये राउरकेला भेजा जाएगा। फिलहाल योजना यह है कि पांच-पांच टैंकरों की क्षमता वाली दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशेष रूप से हरियाणा के लिये चलाई जाएंगी।”

पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 19 अप्रैल को हुआ था जब मुंबई से सात ट्रक लेकर ऑक्सीजन के वास्ते ट्रेन विशाखापट्टनम के लिये रवाना हुई थी।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस के प्रत्येक टैंकर में करीब 16 टन ऑक्सीजन आ सकती है और यह ट्रेन 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।

इस बीच बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन 64 टन से ज्यादा तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first Oxygen Express to reach Haryana soon; Railways to carry 510 tons of oxygen in 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे