मुंबई, छह जनवरी अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने ‘कासानोवा’ गाने का पहला लुक बुधवार को जारी किया। पिछले साल अभिनेता ने गायन की दुनिया में ‘अनबिलिवेबल’ से दस्तक दी थी।
श्रॉफ ने ट्विटर पर ‘कासानोवा’ का 15 सेकेंड का टीजर पोस्ट करते हुए उत्साहवर्धन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया।
अभिनेता ने लिखा कि वह दूसरे गाने का पहला लुक साझा करते हुए उत्साहित हैं। श्रॉफ विकास बहल की फिल्म ‘गणपत’ में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग इस साल शुरू होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।