कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ी जाए लड़ाई : जितेंद्र सिंह

By भाषा | Published: May 8, 2021 08:01 PM2021-05-08T20:01:54+5:302021-05-08T20:01:54+5:30

The fight to be fought collectively against Kovid-19: Jitendra Singh | कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ी जाए लड़ाई : जितेंद्र सिंह

कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ी जाए लड़ाई : जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, आठ मई केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ी जानी चाहिए क्योंकि जन-भागीदारी के बिना इष्टतम परिणाम प्राप्त नहीं हो सकते।

उन्होंने जोर दिया कि सामाजिक चिंता के मुद्दों का समाधान मानवीय और संवेदनशील सोच के साथ किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि उदाहरण के लिए यदि किसी मरीज को उसके लिए जरूरी ऑक्सीजन बिस्तर नहीं मिलता है तो इससे समाज में व्यापक निराशा और अफरातफरी उत्पन्न होगी तथा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि उसी समय सैकड़ों अन्य मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होकर घर जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड के खिलाफ लड़ाई सामूहिक रूप से लड़ी जानी चाहिए क्योंकि समुदाय और जनता के प्रतिनिधियों की भागीदारी के बिना इष्टतम परिणाम प्राप्त नहीं किए जा सकते।’’

सिंह ने यह बात अपने उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड प्रबंधन स्थिति की समीक्षा करते हुए कही।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के छह मुख्य जिलों-उधमपुर, कठुआ, रियासी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ के जिला उपायुक्त, निगम अध्यक्ष, डीडीसी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संबंधित सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The fight to be fought collectively against Kovid-19: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे