पूर्व की तरफ बढ़ रही है महामारी, केंद्र ने पांच राज्यों के साथ स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Published: May 5, 2021 10:49 PM2021-05-05T22:49:25+5:302021-05-05T22:49:25+5:30

The epidemic is growing in the east, the center reviewed the situation with five states | पूर्व की तरफ बढ़ रही है महामारी, केंद्र ने पांच राज्यों के साथ स्थिति की समीक्षा की

पूर्व की तरफ बढ़ रही है महामारी, केंद्र ने पांच राज्यों के साथ स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, पांच मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में कोविड-19 के दैनिक मामलों और मौत में बढ़ोतरी से संकेत मिलता है कि महामारी पूर्व की तरफ बढ़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पाल ने इन पांच राज्यों के साथ कोविड-19 संक्रमण के निषेध और प्रबंधन के इंतजामों की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “साक्ष्यों से संकेत मिल रहे हैं कि महामारी पूर्व की तरफ बढ़ रही है और इन राज्यों में दैनिक मामलों में इजाफे के साथ ही मृत्युदर भी बढ़ रही है।”

इन राज्यों में कोविड-19 महामारी के हालिया चरण की चुनौतियों और उनसे निपटने के लिये अहम कार्रवाई से संबंधित पांच क्षेत्रों पर चर्चा की गई। इन राज्यों में संक्रमण के मामलों और मृत्युदर में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The epidemic is growing in the east, the center reviewed the situation with five states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे