"पूरा विपक्ष 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़ा है, जिनका एकमात्र उद्देश्य भारत को विभाजित करना है", अनुराग ठाकुर का 'इंडिया' गठबंधन पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 6, 2024 10:32 AM2024-03-06T10:32:47+5:302024-03-06T10:35:24+5:30

अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और उसके नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेता 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े होकर देश को कमजोर कर रहे हैं।

"The entire opposition stands with the 'Tukde Tukde Gang', whose sole aim is to divide India", Anurag Thakur's attack on 'India' alliance | "पूरा विपक्ष 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़ा है, जिनका एकमात्र उद्देश्य भारत को विभाजित करना है", अनुराग ठाकुर का 'इंडिया' गठबंधन पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और उसके नेताओं पर किया हमला ठाकुर ने कहा कि विपक्षी नेता 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े होकर देश को कमजोर कर रहे हैंअनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सारे दलों और उनके नेताओं ने सनातन धर्म का अपमान किया है

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और उसके नेताओं पर बेहद कड़ा हमला करते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेता 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़े होकर देश को कमजोर कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया' का एकमात्र लक्ष्य भारत को विभाजित करना है। इसलिए वो अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विपक्ष द्वारा की जा रही मौजूदा सियासत पर बेहद तीखा हमला करते हुए भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने सवालिया लहजे में कहा कि जब भी लोकसभा चुनाव नजदीक आता है, ये "विभाजनकारी राजनीति" न जाने क्यों बढ़ जाती है।

ठाकुर ने बुधवार को हमीरपुर दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के सारे दलों और उनके नेताओं ने सनातन धर्म का अपमान किया है।

उन्होंने कहा, "विपक्ष में कई बार कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सनातन धर्म, हिंदुओं पर या भगवान राम पर विवादित टिप्पणी की है या उन्होंने उनका अपमान किया है। दूसरी बात पूरा विपक्ष 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के साथ खड़ा है, जिनका एकमात्र उद्देश्य भारत को विभाजित करना है। वे अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते हैं।''

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने बिना नाम लिये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते हुए कहा, "अब एक व्यक्ति जिस पर पूर्व में एक बड़े भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप लगाया गया है, उसने अपनी सीमा पार कर ली है। वह खुलेआम कांग्रेस के लिए बल्लेबाजी कर रहा है और भारत विरोधी, राम विरोधी और सनातन विरोधी बयान दे रहा है।"

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने सनातन धर्म विवाद पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर पर कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, "कांग्रेस से मेरा यह सवाल है कि उन्हें कौन बचा रहा है? क्या ए राजा और द्रमुक जो कहते हैं उससे कांग्रेस सहमत है? क्या वे कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए गए पाकिस्तान समर्थक नारों से सहमत हैं? क्या कांग्रेस भारत को एक देश नहीं मानती है? आखिर क्यों चुनाव आते ही अचानक से विभाजनकारी राजनीति बढ़ जाती है।''

Web Title: "The entire opposition stands with the 'Tukde Tukde Gang', whose sole aim is to divide India", Anurag Thakur's attack on 'India' alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे