मीडिया पर जीओएम की रिपोर्ट पर एडिटर्स गिल्ड ने हैरानी जताई

By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:42 IST2021-03-09T22:42:28+5:302021-03-09T22:42:28+5:30

The Editors Guild surprised GOM report on media | मीडिया पर जीओएम की रिपोर्ट पर एडिटर्स गिल्ड ने हैरानी जताई

मीडिया पर जीओएम की रिपोर्ट पर एडिटर्स गिल्ड ने हैरानी जताई

नयी दिल्ली, नौ मार्च एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने सरकार के खिलाफ नकारात्मक खबरों को समाप्त करने के लिए कदम सुझाने वाली एक मंत्रिसमूह (जीओएम) की हालिया रिपोर्ट पर मंगलवार को हैरानी और अविश्वास व्यक्त किया।

ईजीआई ने कहा कि जीओएम की रिपोर्ट प्रेस द्वारा किसी भी तरह की आलोचना और पड़ताल के खिलाफ सरकार के बढ़ते कठोर रवैये को दर्शाती है।

उसने एक बयान में कहा, ‘‘जिस तरीके से एक मंत्रिसमूह ने मीडिया में सरकार के बारे में विमर्श को नियंत्रित करने के लिए अंतर्निहित टूलकिट के साथ एक रिपोर्ट तैयार की है, उस तरीके पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया स्तब्धता और अविश्वास प्रकट करती है।’’

उसने कहा, ‘‘इस जीओएम में पांच कैबिनेट और चार राज्य मंत्री हैं। सरकार ने 2020 के मध्य में इसे अकारण बनाया था और ऐसे समय में इसका गठन किया जब प्रेस की आजादी और लोकतंत्र के अनेक संकेतकों में तेजी से गिरावट आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Editors Guild surprised GOM report on media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे