शुभेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं: तृणमूल कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 28, 2020 17:20 IST2020-11-28T17:20:47+5:302020-11-28T17:20:47+5:30

The doors are still open for talks with Shubhendu Adhikari: Trinamool Congress | शुभेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं: तृणमूल कांग्रेस

शुभेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं: तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, 28 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने शनिवार को कहा कि शुभेंदु अधिकारी के साथ बातचीत के दरवाजे अब भी खुले हुए हैं।

अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

तृणमूल आलाकमान ने अधिकारी से बातचीत करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता रॉय को सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी का नेतृत्व अधिकारी से बात करेगा।

रॉय ने कहा, “शुभेंदु से बातचीत करने के लिए दरवाजे अब भी खुले हैं। उनके साथ चर्चा होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि पार्टी नेतृत्व और शुभेंदु के बीच संवाद होगा।”

अधिकारी के पिता और कंठी से सांसद शिशिर कुमार अधिकारी के साथ रॉय के अच्छे संबंध हैं।

रॉय ने कहा, “शुभेंदु की मां की तबीयत भी ठीक नहीं है इसलिए उनके स्वस्थ होने तक बातचीत टल सकती है।”

शुभेंदु, तृणमूल आलाकमान से कुछ मुद्दों को लेकर नाराज चल रहे हैं। वह पिछले कुछ समय से गैर राजनीतिक रैलियां कर रहे थे और राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भी हिस्सा नहीं ले रहे थे।

उन्होंने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The doors are still open for talks with Shubhendu Adhikari: Trinamool Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे