अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीरभूम में नाबालिग की हिरासत में मौत पर रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 01:24 IST2020-12-22T01:24:36+5:302020-12-22T01:24:36+5:30

The court asked the West Bengal government to report on the death of a minor in custody in Birbhum | अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीरभूम में नाबालिग की हिरासत में मौत पर रिपोर्ट मांगी

अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीरभूम में नाबालिग की हिरासत में मौत पर रिपोर्ट मांगी

कोलकाता, 21 दिसंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को बीरभूम जिले में एक नाबालिग की पुलिस हिरासत में मौत मामले में जांच में हुई प्रगति पर एक विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का सोमवार को निर्देश दिया है।

न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की एक खंड पीठ ने राज्य को निर्देश दिया है कि वे मृतक लड़के के परिवार के सदस्य को यह जानकारी दें कि अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई शुरू कर दी है और 24 दिसंबर को अगली सुनवाई के दिन बच्चे के परिजन को मुकदमे में हिस्सा लेने की अनुमति है।

लड़के को चोरी के आरोप में उसके घर से पकड़ा गया था और वह मलारपुर पुलिस थाने में 29 अक्टूबर को शौचालय में कथित तौर पर फांसी से लटका हुआ मिला था।

राज्य सरकार का इस पर कहना था कि पड़ोस के कमरे में पड़े बिजली के तार को नाबालिग ने उठा लिया था और शौचालय में फांसी लगा ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The court asked the West Bengal government to report on the death of a minor in custody in Birbhum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे