"संसद में हुई घुसपैठ की साजिश का जल्द होगा खुलासा", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2023 11:50 AM2023-12-18T11:50:22+5:302023-12-18T11:55:44+5:30

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद पर हुई घुसपैठ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दिए गये बयानों की आलोचना की और कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

"The conspiracy to infiltrate Parliament will soon be revealed", said Union Minister Giriraj Singh | "संसद में हुई घुसपैठ की साजिश का जल्द होगा खुलासा", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsगिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संसद घुसपैठ पर दिये बयान पर किया पलटवारयह वही राहुल गांधी हैं जो अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर जेएनयू गए थेगिरिराज सिंह ने संसद घुसपैठ की तुलना किसानों के विरोध प्रदर्शन से की

बेगुसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने संसद पर हुई घुसपैठ को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दिए गये बयानों की आलोचना की और कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।

उन्होंने इसकी तुलना किसानों के विरोध प्रदर्शन से की और कहा कि सुरक्षा उल्लंघन में एक टूलकिट गिरोह शामिल था।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ''यह वही राहुल गांधी हैं जो अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर जेएनयू गए थे। संसद पर हमले की जांच की जा रही है और साजिश स्पष्ट हो जाएगी और सच्चाई आम जनता के सामने आ जाएगी जैसे किसानों के विरोध के दौरान टूलकिट के रचनाकारों का खुलासा हुआ था।''

गिरिराज सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है और हिंदुओं को 'हलाल' मांस खिलाकर उनकी आस्था को भ्रष्ट किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "सनातन धर्म में सदियों से 'बाली प्रथा' है। मैंने कहा है कि मैं अपने मुस्लिम भाइयों का सम्मान करता हूं। वे अपने धर्म के प्रति इतने प्रतिबद्ध हैं कि वे केवल हलाल मांस ही खाते हैं। हिंदू धर्म की रक्षा और सम्मान के लिए मैं अपने हिंदू भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे 'हलाल' मांस का सेवन बंद कर दें और इसके बजाय केवल 'झटका' मांस का सेवन करें। हिंदुओं को 'हलाल' मांस खिलाकर उनके रीति-रिवाजों को भ्रष्ट किया जा रहा है।''

उन्होंने आगे कहा कि अपराधी सत्ता में हैं लेकिन बिहार सरकार और राजद राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम नहीं है।

गिरिराज सिंह ने कहा, "सड़क किनारे मवेशियों की बलि दी जा रही है और हलाल मांस पकाया जा रहा है, जिससे हिंदुओं की स्वच्छता और अनुष्ठान प्रभावित हो रहा है। हलाल मांस के लिए अलग बूचड़खाने होने चाहिए।"

उन्होंने इंडिया ब्लॉक की भी आलोचना की और कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन में से किसी में हिम्मत है तो वाराणसी जाएं और पीएम पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें।

उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन अपने अपराधों को छिपाने के लिए एक धोखा है। चाहे वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार हों या राजद का कोई नेता। मैं नीतीश कुमार को चुनौती देता हूं कि वे वाराणसी जाकर पीएम मोदी से लड़ें।"

मालूम हो कि बीते शनिवार को राहुल गांधी ने संसद सुरक्षा उल्लंघन को 'बेरोजगारी' और 'महंगाई' के लिए जिम्मेदार ठहराया और इसे भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की नीतियों से जोड़ा।

राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "संसद में घुसपैठ क्यों हुआ? देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। मेरा मानना ​​है कि यह घटना बेरोजगारी और मुद्रास्फीति का सीधा परिणाम थी।"

Web Title: "The conspiracy to infiltrate Parliament will soon be revealed", said Union Minister Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे