किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, भाई को सदमा लगा

By भाषा | Updated: January 10, 2021 17:35 IST2021-01-10T17:35:13+5:302021-01-10T17:35:13+5:30

The alleged rape of the teenager, brother was shocked | किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, भाई को सदमा लगा

किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म, भाई को सदमा लगा

शाहजहांपुर (उप्र) 10 जनवरी जिला पुलिस 15 साल की बच्ची के साथ कथित रूप से हुए बलात्कार के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं किशोरी के भाई को आरोपी के उसकी पकड़ से छूट जाने के कारण गहरा आघात लगा है और वह अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने रविवार को बताया कि थाना काट निवासी बच्ची अपने घर पर अकेली थी, उसी दौरान गांव के ही विशाल गुप्ता ने उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता की मां की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी की उम्र 15 साल है। घटना के वक्त वह घर में अकेली थी, लेकिन कुछ ही देर में उसकी भाई वहां आ गया। किशोरी के भाई ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।

शिकायत के मुताबिक, घटना से और आरोपी के पकड़ से छूट जाने से पीड़िता के भाई को गहरा सदमा पहुंचा है और वह अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The alleged rape of the teenager, brother was shocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे