गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में रहा

By भाषा | Updated: December 5, 2020 19:23 IST2020-12-05T19:23:14+5:302020-12-05T19:23:14+5:30

The air quality level in Ghaziabad, Noida was in the category of 'severe'. | गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में रहा

गाजियाबाद, नोएडा में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में रहा

नोएडा, पांच दिसंबर गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद और गुरुग्राम में यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)के मुताबिक, दिल्ली के इन पांच पड़ोसी स्थानों की हवा में प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी उच्च स्तर पर रही।

सीपीसीबी के मुताबिक, शनिवार की शाम चार बजे गाजियाबाद का एक्यूआई 434, नोएडा का 414, ग्रेटर नोएडा का 408, फरीदाबाद का 347 और गुरुग्राम का एक्यूआई 338 दर्ज किया गया।

वहीं, शुक्रवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 440, नोएडा का 414, ग्रेटर नोएडा का 415, फरीदाबाद का 383 और गुरुग्राम का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया था।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

सीपीसीबी के मुताबिक, 'बहुत खराब' एक्यूआई वाले स्थान पर लंबे समय रहने के कारण सांस संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं जबकि एक्यूआई का 'गंभीर' स्तर स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव डालता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The air quality level in Ghaziabad, Noida was in the category of 'severe'.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे