प्रशासन ने किसानों को दिया मुचलका भरने का आदेश, किसानों ने किया इनकार

By भाषा | Published: December 17, 2020 01:16 PM2020-12-17T13:16:43+5:302020-12-17T13:16:43+5:30

The administration ordered the farmers to fill the bond, the farmers refused | प्रशासन ने किसानों को दिया मुचलका भरने का आदेश, किसानों ने किया इनकार

प्रशासन ने किसानों को दिया मुचलका भरने का आदेश, किसानों ने किया इनकार

संभल (उप्र), 17 दिसंबर संभल जिला प्रशासन ने नए कृषि कानूनों को लेकर विरोध के संबंध पर किसानों को उकसाने और शांतिभंग होने की आशंका संबंधी पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां छह किसान नेताओं को नोटिस जारी कर 50-50 हजार रुपये का मुचलका भरने को कहा है।

एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को कहा, ''हमें हयात नगर पुलिस थाने से रिपोर्ट मिली थी कि कुछ व्यक्ति किसानों को उकसा रहे हैं और इससे शांति भंग होने की आशंका है।’’

उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष की रिपोर्ट में कहा गया था कि इन लोगों को 50-50 हजार रूपए के मुचलके से पाबंद किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा 111 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर (शांति भंग करने की संभावना वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ) मजिस्ट्रेट ऐसा आदेश दे सकता है। जिन छह किसानों को नोटिस दिया गया, उनमें भारतीय किसान यूनियन (असली) संभल के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के अलावा जयवीर सिंह, ब्रह्मचारी यादव, सतेंद्र यादव, रौदास और वीर सिंह शमिल हैं।

यादव ने कहा, ‘‘हम ये मुचलके किसी भी हालत में नहीं भरेंगे, चाहे हमें जेल हो जाए, चाहे फांसी हो जाए। हमने कोई गुनाह नहीं किया है, हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The administration ordered the farmers to fill the bond, the farmers refused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे