पुडुचेरी, 11 सितंबर पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कवि सुब्रह्मण्यम भारती के नाम पर पीठ स्थापित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री की इस घोषणा के लिए धन्यवाद देती हूं। यह प्रख्यात तमिल कवि को शनिवार को उनकी 100 पुण्यतिथि पर उचित श्रद्धांजलि है।’’
सौंदर्यराजन के पास तेलंगाना के राज्यपाल का भी प्रभार है। उन्होंने कहा कि भारती ने तमिल भाषा की समृद्धि का प्रसार काशी में किया था और प्रधानमंत्री की घोषणा कवि को श्रद्धांजलि है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अहमदाबाद में सरदारधाम भवन के उद्घाटन समारोह में की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।