आयरलैंड में पढ़ने वाले ठाणे के व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी में 5.30 लाख रुपये गंवाए
By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:42 IST2021-09-25T19:42:29+5:302021-09-25T19:42:29+5:30

आयरलैंड में पढ़ने वाले ठाणे के व्यक्ति ने साइबर धोखाधड़ी में 5.30 लाख रुपये गंवाए
ठाणे (महाराष्ट्र), 25 सितंबर आयरलैंड के डबलिन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ठाणे के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक साइबर धोखाधड़ी में साढ़े पांच लाख रूपये गंवा दिए हैं।
कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे मंदार कोटनिस इस साल दो सितंबर को आयरलैंड गया था और 23 सितंबर को उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को आयरलैंड का अधिकारी बताया।
ठाणे के वागले एस्टेट इलाके के चीतलसर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसे बताया गया कि उसने कुछ ऐसी साइट देखी हैं जो अमेरिका में प्रतिबंधित है और हैकर्स अब उसके खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इसो बचने के लिए कोटनिस को पैसे उसके ठाणे वाले खाते में भेज देने चाहिए। पीड़ित के आरोपी की बात मानने के बाद उसे एहसास हुआ कि उसने साढ़े पांच लाख रुपये गवां दिए हैं।’’
ठाणे पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी जयमाला वासवे ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।