ठाकरे ने ओमीक्रोन के मद्देनजर टीकाकरण में तेज़ी लाने का निर्देश दिया

By भाषा | Published: December 8, 2021 07:10 PM2021-12-08T19:10:29+5:302021-12-08T19:10:29+5:30

Thackeray directs to speed up vaccination in view of Omicron | ठाकरे ने ओमीक्रोन के मद्देनजर टीकाकरण में तेज़ी लाने का निर्देश दिया

ठाकरे ने ओमीक्रोन के मद्देनजर टीकाकरण में तेज़ी लाने का निर्देश दिया

मुंबई, आठ दिसंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कोरोन वायरस रोधी टीकाकरण तेज़ करने का आदेश दिया। वहीं राज्य मंत्रिमंडल ने दुनिया भर में कोविड के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के तेजी से प्रसार पर चिंता व्यक्त की।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मंत्रिमंडल की बैठक में, ठाकरे ने अधिकारियों को टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पात्र आबादी में टीका लगवाने वाले लोगों का अनुपात कम है।

बयान के मुताबिक, राज्य में अबतक कोविड रोधी टीके की 12,03,18,240 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। उसमें बताया गया है कि अबतक 4,37,46,512 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 7,65,71,728 लोगों के टीके की एक खुराक लगाई गई है।

बयान के मुताबिक, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 76.69 प्रतिशत लोगों ने कम से कम एक खुराक लगवा ली है जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के समूह में 85.25 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक लगा दी गई है।

बयान में कहा गया है कि पिछले 12 घंटों में दुनिया भर में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह स्वरूप अब तक 54 देशों में फैल चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thackeray directs to speed up vaccination in view of Omicron

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे