आतंकियों ने मारी थी गोली, 9 माह रहे अस्पताल में, अब आईपीएस ने संभाला कार्यभार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 14:05 IST2019-12-19T14:05:37+5:302019-12-19T14:05:37+5:30

अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। फरवरी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता मारा गया था। उस मुठभेड़ में दक्षिणी कश्मीर के तत्कालीन डीआईजी अमित कुमार (41) को पेट में गोली लगी थी।

Terrorists shot dead, 9 months in hospital, now IPS takes charge | आतंकियों ने मारी थी गोली, 9 माह रहे अस्पताल में, अब आईपीएस ने संभाला कार्यभार

कुमार जम्मू कश्मीर कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं।

Highlightsगंभीर हालत में श्रीनगर स्थित सेना अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था जहां उनकी पांच बड़ी सर्जरी की गई थी।कुमार को एम्स से इस महीने के पहले सप्ताह में छुट्टी दे दी गई थी और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कार्यभार संभाल लिया।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार ने नौ महीने अस्पताल में रहने के बाद पुनः जम्मू कश्मीर पुलिस में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार संभाल लिया है।

अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। फरवरी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलवामा हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता मारा गया था। उस मुठभेड़ में दक्षिणी कश्मीर के तत्कालीन डीआईजी अमित कुमार (41) को पेट में गोली लगी थी।

मुठभेड़ के पांच दिन बाद उन्हें गंभीर हालत में श्रीनगर स्थित सेना अस्पताल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था जहां उनकी पांच बड़ी सर्जरी की गई थी। कुमार को एम्स से इस महीने के पहले सप्ताह में छुट्टी दे दी गई थी और उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कार्यभार संभाल लिया।

कुमार जम्मू कश्मीर कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पुलिस मुख्यालय में उप महानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।

Web Title: Terrorists shot dead, 9 months in hospital, now IPS takes charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे