जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने शोपियां से एक जवान को किया अगवा

By भारती द्विवेदी | Published: July 6, 2018 12:37 AM2018-07-06T00:37:10+5:302018-07-06T00:37:10+5:30

सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और अगवा करने वालों का पता लगाकर पुलिसकर्मी को छुड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।

terrorists abducted jammu Kashmir police constable in Shopian | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने शोपियां से एक जवान को किया अगवा

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने शोपियां से एक जवान को किया अगवा

नई दिल्ली, 6 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार (5 जुलाई)  की देर रात कांस्टेबल जावेद अहमद डार को अगवा कर लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जावेद को आंतकियों ने शोपियां के मेडिकल शॉप से अगवा किया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर इस मामले पर बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल जावेद अहमद को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने वेहिल स्थित उसके घर से अगवा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और अगवा करने वालों का पता लगाकर पुलिसकर्मी को छुड़ाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर: AK-47 के साथ स्पेशल पुलिस अफसर लापता, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

औरंगजेब का पार्थिव शरीर परिवार को सुपुर्द, पिता से सैन्य अफसर ने कहा- हमारी पलटन का हर जवान है औरंगजेब


औरंगजेब के पिता ने बेटे की शहादत पर बयां किया दर्द- कहा- दुश्मनों को मारिए या खुद मर जाइए

पिछले महीने की 14 तारीख को आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलमावा से भारतीय सेना के 44 राष्ट्रीय रायफल के जवान औरंगजेब का अपहरण किया था। फिर उसकी हत्या कर दी थी। आंतकियों ने औरंगजेब को उस वक्त किडनैप किया, जब ईद की छुट्टी ले अपने घर जा रहे थे। आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने औरंगजेब के आखिरी पलों का वीडियो भी जारी किया था। जिसमें आतंकी औरंगजेब को एक पेड़ से बंधक बना कर पूछताछ कर रहे थे। सबसे पहले आतंकियों ने जवान से उसका नाम और पता पूछा। औरंगजेब ने अपना नाम और पता जैसे ही बताया आतंकियों ने कहा तुम्हारी ड्यूटी कहां है और तुम शुक्ला के साथ रहते हो न? 

इसके बाद औरंगजेब ने बिना किसी डर के जवाब दिया शादीपोरा, पुलवामा में मेरी ड्यूटी है और हां मेजर रोहित शुक्ला के साथ रहता हूं। आतंकियों ने इसके बाद पूछा कि तुम क्या ड्यूटी करते हो? औरंगजेब ने बताया कि पोस्ट पर सिपाही हूं। आतंकियों ने पूछा कि तुम शुक्ला के गार्ड भी हो? इसके बाद औरंगजेब ने हां में जवाब दिया। आतंकियों ने कहा कि उसके साथ हर ऑपरेशन में तुम जाते हो न? औरंगजेब ने कहा कि हां जाता हूं। आतंकियों ने पूछा कि मुहम्मद भाई, वसीम और तल्हा का एनकाउंटर तुमने ही किया था न? जवान ने बिना डरे कहा हां मैंने ही किया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: terrorists abducted jammu Kashmir police constable in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे