जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद जब्त
By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:35 IST2021-03-12T21:35:17+5:302021-03-12T21:35:17+5:30

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद जब्त
जम्मू, 12 मार्च सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शुक्रवार को एक घर से एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हथियार तथा गोला-बारूद जब्त किये।
अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बिखेरयान गांव में संयुक्त धरपकड़ और तलाशी अभियान चलाया था।
अधिकारियों ने कहा कि अभियान के दौरान फिरदौस अहमद नामक आतंकवादी को गुलाम अहमद नटनू के घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वहां से तीन चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 15 राउंड कारतूस और एक साइलेंसर जब्त किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।