लाइव न्यूज़ :

एएमयू में तनावपूर्ण शांति: छात्रों ने लगाया पूर्व उपराष्ट्रपति पर हमले की साजिश का आरोप

By भाषा | Updated: May 3, 2018 19:12 IST

एएमयू में हालात के मद्देनजर एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने कल रात एक आपात् बैठक की और एक प्रस्ताव भी पारित किया।

Open in App

अलीगढ़, तीन मई: मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचे बवाल के गुबार और बड़े पैमाने पर सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में तनावपूर्ण शांति व्याप्त है।

एएमयू के सूत्रों ने कहा कि मुताबिक विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनियन हॉल में पाकिस्तान के राष्ट्रपिता माने जाने वाले जिन्ना की तस्वीर लगी होने के विरोध में परिसर में अंदर घुसकर अराजकता फैलाने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय विश्वविद्यालय के छात्रों पर ही पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के विरुद्ध आज बाबा-ए-सैयद गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

पूरे परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गयी है। तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। एएमयू छात्र संघ ने आरोप लगाया है कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा कल परिसर में की गयी हिंसा वहां गेस्ट हाउस में ठहरे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमले की साजिश का हिस्सा थी। एक अभूतपूर्व घटना में वाहिनी के कार्यकर्ता गेस्ट हाउस तक पहुंच गये थे। यह एक पूर्वनियोजित हमला था।

छात्र संघ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू के छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किये जाने तक उसका धरना जारी रहेगा।

लाठीचार्ज में घायल हुए छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से इंसाफ के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे तो एएमयू के छात्र देश के सभी धर्मनिरपेक्ष संगठनों की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाएंगे।

यह भी पढ़ेंः हिन्दू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष की धमकी, कहा- 48 घंटे में AMU से नहीं हटाई जिन्ना की तस्वीर तो खुद हटाएंगे

इस बीच, एएमयू के एक प्रवक्ता ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर के अंदर जबरन घुसकर बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ नारेबाजी करने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जिन्होंने एएमयू का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

हालात के मद्देनजर एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने कल रात एक आपात् बैठक की और एक प्रस्ताव भी पारित किया। प्रस्ताव में कहा गया है कि वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एक आपराधिक साजिश के तहत परिसर में घुसकर अराजकता फैलायी और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय एएमयू के छात्रों पर ही लाठियां चलायीं।

एसोसिएशन ने इस पूरी घटना के सूत्रधारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है। मालूम हो कि एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगाने से नाराज हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का एक गुट कल दोपहर लगभग दो बजे कुलपति कार्यालय के निकट एकत्रित हुआ था। ये लोग परिसर के अंदर भी घुस गये थे।

यह भी पढ़ेंः अलीगढ़: AMU में जिन्ना की तस्वीर हटाने पर बिगड़ा मामला, छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, 3 घायल

एएमयू छात्र संघ ने हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मांग के समर्थन में परिसर के गेट पर एकत्र हुए एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा किये गये बलप्रयोग में एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी और छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एम हुसैन जैदी समेत छह लोग घायल हो गये थे।

इस बीच, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को आजीवन सदस्यता देने के मकसद से आयोजित कार्यक्रम को तनाव के कारण रदद कर दिया गया था।

टॅग्स :अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एमयु)अलीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टAligarh Accident: कैंटर और ट्रक में टक्कर, आग में जिंदा जले 4 लोग, देखिए वीडियो

क्राइम अलर्ट19 साल के गोलू ने कमरे में बंद कर 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की कोशिश की, पीड़िता शोर मचाई और चंगुल से छूटने में कामयाब

क्राइम अलर्टपति ने उकसाया और दो मंजिला मकान की छत से कूदी पत्नी, मुंह के बल गिरी और बेसुध पड़ी वाइफ को हाथों से मार रहा

भारतUP News: डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अब अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में देर नहीं होनी चाहिए 

ज़रा हटकेVIRAL VIDEO: स्कूल जा रहा छात्र नाले में गिरा, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित